गाजीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत की हेरोईन संग शातिर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार





गाजीपुर। जंगीपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने हेरोईन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 करोड़ 2 लाख 50 हजार रूपए कीमत की हेरोईन बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर टीम ने रामपुर जीवन नदी पुलिया पर चेकिंग शुरू की। वहां से गुजर रहे संदिग्ध को रोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से कुल 525 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 2 लाख 50 हजार रूपए है। उसने अपना नाम सैफुद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन निवासी रुई मंडी गाजीपुर बताया। जिसके बाद उसे न्यायालय ले जाकर जेल भेज दिया गया। तस्कर ने बताया कि वो पहले किसी अभय कश्यप के साथ काम करता था। लेकिन बीते दिनों वो जेल चला गया तो उसके बाद से मैं सीधे मुख्य व्यक्ति से हेरोईन खरीदने लगा। वहां से लेकर मैं यूपी सहित राजस्थान आदि राज्यों में हेरोईन बेचता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गाजीपुर विधानसभा में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ शुभारंभ
हाईवे पर मोड़ देख नियंत्रण खो बैठा शराब के नशे में धुत चालक, खाई में पिकअप पलटने से युवक की मौत, कई घायल >>