मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल में हुआ पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, मेधावियों को किया गया सम्मानित
दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित मां शारदा इंटर कॉलेज के बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें 6 से 12वीं तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोलियां व पोस्टर बनाए। उनके जरिए मतदान करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा था। उनके द्वारा बनाई गई रंगोलियों व पोस्टर का खंड शिक्षा अधिकारी नीलेंद्र चौधरी व डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने निरीक्षण किया। इसके बाद सबसे बेहतरीन रंगोली और पोस्टर बनाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुशवाहा ने अतिथियों को सम्मानित किया। बीईओ ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन का महापर्व चल रहा है। ऐसे में हर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपना मतदान निष्पक्ष करें और सही प्रत्याशियों का चुनाव करें। किसी के प्रलोभन में ना आए। उन्होंने निर्वाचन के लिए सरकारी ऐप को डाउनलोड करने और किसी भी प्रलोभन की शिकायत दर्ज करने की अपील की। इसके पश्चात सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रबंधक सूरज मौर्य, रामनगीना यादव, आरती विश्वकर्मा, निर्जला यादव, अरुण कुमार, सतपाल प्रजापति, धनंजय कुमार, नीतू दुबे, महिमा, अरुण कुशवाहा, रामनवमी यादव आदि रहे।