साईं की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल के 5 बच्चों ने रोशन किया जिले का नाम, अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में कायम किया शत प्रतिशत रिकार्ड
सैदपुर। क्षेत्र के साई की तकिया बहेरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने वाराणसी के लेढ़ूपुर में हुए 10वें वीएसकेए ओपन डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप में 20 स्कूल के बच्चों के बीच 5 पदक जीता है। प्रतियोगिता के लिए उमा पब्लिक स्कूल से 5 बच्चों ने अपना चयन कराया था और उन सभी 5 बच्चों ने स्कूल का शत प्रतिशत रिकार्ड कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 5 पदक जीतकर पूरे जिले व स्कूल का नाम मंडल में रोशन किया। इस दौरान स्कूल की अंशिका चौहान ने बेहतरीन दांव पेंच से दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता। वहीं निहाल यादव, अभिषेक यादव, कृष्णा यादव व आयुष यादव ने अपना दमखम दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और सभी ने कांस्य पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्कूल के प्रबंध निदेशक अतुल सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन किया है। कहा कि उनकी वापसी पर स्कूल प्रबंधन उन्हें सम्मानित करेगा। उन्होंने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। कहा कि स्कूल में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, साथ ही अन्य जिलों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी स्कूल के बच्चे हिस्सा लेते रहते हैं।