शेरपुर खुर्द में एसडीएम ने लगाया मतदाता जागरूकता चौपाल, ग्रामीणों को शपथ दिलाकर की अपील





भांवरकोल। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित कन्या प्राथमिक स्कूल में एसडीएम मनोज पाठक ने जागरूकता अभियान चलाते हुए चौपाल लगाया और ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी लोग 1 जून को हर काम छोड़कर मतदान करने जाएं और देश में एक स्थिर सरकार चुनकर लोकतंत्र को मजबूत करें। कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, बीडीओ रामकृपाल यादव, तहसीलदार सुनील सिंह, दीनानाथ साहनी, सीडीपीओ एजाज अहमद, जयानंन्द राय, सूर्यभान राय, हेमनाथ राय, ओमप्रकाश राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सपा नेता अमलधारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल पासी के घर की हुई कुर्की
मुहम्मदाबाद : अपहरणकर्ता गिरफ्तार, फरार होने के लिए पहुंचा था रेलवे स्टेशन >>