भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों ने कराई प्याऊ की स्थापना, मिलेगी राहत





करंडा। मार्च माह के अंत से ही जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर जिले के सभी गांवों में निःशुल्क प्याऊ शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में करंडा के सिसौड़ा में निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक गौरी पाल, प्रधान रुद्र प्रताप यादव व सचिव पांडेय ने आपसी सहयोग से इसकी स्थापना कराई और पूरी गर्मी तक चलाने की बात कही। कहा कि इससे राहगीरों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर पंचायत सहायक आनन्द यादव, राजकुमार, मुकेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवाओं को हो रही बुजुर्गों वाली बीमारी, महज 18 साल की युवती को हुआ ब्रेन हैमरेज, 108 एंबुलेंस के चलते बची जान
आधुनिकता की दौड़ में पिछड़ गए सोंधी मिट्टी का एहसास कराने वाले बर्तन, मांगलिक रस्मों पर भी स्टील के बर्तनों ने मारी बाजी >>