इस बार के चुनाव में एक तरफ सुहाग लूटने वाले तो दूसरी तरफ हैं सुहाग की रक्षा करने वाले - राज्यमंत्री





गाजीपुर। नगर के अवध पैराडाइज में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल पहुंचे और सभी को संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश की सरकारों ने विकास को तेज गति देकर लोगों का राजनीति में विश्वास बढ़ाया है। कहा कि अपराधिक गतिविधियों के कारण गाजीपुर में कोई आना नहीं चाहता था। लेकिन सरकार ने जिले का स्वरूप सुधारकर नयी पहचान दिलाई है। कहा कि लोकतंत्र में परिवारवाद के कारण देश की राजनीति बदनाम हुई है, जिससे देश का विकास प्रभावित हुआ। कहा कि गाजीपुर में आतंक को रोकने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने साइबर योद्धाओं का आह्वान करते हुए कहा कि गाजीपुर की राजनीति को अपराध से दूर रखना आप लोगों का काम है। कहा कि लोकतंत्र के इस चुनाव में एक तरफ सुहाग लूटने वाले हैं और एक तरफ सुहाग की रक्षा करने वाले लोग हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय, अभिनव सिन्हा, प्रत्याशी पारसनाथ राय, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा, डॉ केदारनाथ सिंह, अतुल पांडेय, विमलेश पटेल, राजेश राजभर, सुरेश बिंद, विनोद अग्रवाल, शशिकान्त शर्मा आदि रहे। संचालन विनीत शर्मा व आभार जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आधुनिकता की दौड़ में पिछड़ गए सोंधी मिट्टी का एहसास कराने वाले बर्तन, मांगलिक रस्मों पर भी स्टील के बर्तनों ने मारी बाजी
नंदगंज : सपा नेता अमलधारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल पासी के घर की हुई कुर्की >>