तेजी से गर्म हो रही धरती को ठंडा करने के लिए दोगुनी गति से रोपें पौधे, युवाओं के कंधों पर टिका है धरती का भविष्य





सैदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवी विवेक सिंंह ने अपने गांव व बगीचे में आम, अमरूद, नीम के 5 पौधे रोपे। इसके पश्चात ग्रामीणों को पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने से ही हमारी आगामी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। कहा कि युवाओं के कंधों पर ही ये जिम्मेदारी टिकी है। इसके बाद गांव के प्यारे मोहन सिंह, विश्वजीत सिंह, छोटू सिंह, आशीष यादव, मुखलाल बनवासी, ऋतिक मिश्रा, शुभम, राहुल आदि ने भी अपने घरों में पौधे रोपे। गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को भाजपा के छावनी लाइन स्थित नए जिला कार्यालय पर भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा संयोजक व सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता द्वारा पार्टी कार्यालय पर नीम, पीपल, पाकड़, अमरूद आदि के करीब 10 पौधे रोपे गए। कहा कि तेजी से बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को अब रोकने का एकमात्र यही तरीका है कि हम जिस तेजी से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं उससे दोगुनी गति से पौधरोपण भी करें। सरकार के साथ ही लोगों से भी अपील किया कि वो पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में सहयोग दें। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, हिमांशु दूबे, संतोष यादव, पंकज तिवारी, अशोक मौर्या, काशी कुशवाहा, आकाश, दीपक सिंह, रामाशीष कुशवाहा, सुनील यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खौलते खीर व घी से नहाकर पंथी ने की देश व समाज के भले की कामना
वन मैन आर्मी अंकुर सिंह, जिन्होंने अकेले दम पर लिया है जल संरक्षण का जिम्मा, कई पोखरियों व तालाबों को दे चुके हैं जीवनदान >>