खौलते खीर व घी से नहाकर पंथी ने की देश व समाज के भले की कामना





जखनियां। क्षेत्र के पक्खनपुर गांव में काशी दास का पूजन पवहारी पंथी राजनाथ यादव द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान पूजा करते हुए उन्होंने खौलते हुए देशी घी के कड़ाहे व खौलते हुए खीर के कड़ाहे से खीर निकालकर अपने शरीर पर लगा रहे थे। कहा कि ये पूजा द्वापर युग से ही चली आ रही है और अब इसे काशी नाथ बाबा के भक्तों द्वारा आयोजित कराया जाता है। जिससे देश व समाज का भला हो सके। बताया कि इस पूजा के कारण दैवीय आपदाओं से भी बचाव होता है। इस मौके पर आयोजक हरिद्वार गिरी, पुजारी प्रमोद पांडेय, राकेश गिरी समेत कई गांवों के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘जीवनभर में 18 पेड़ों जितना ऑक्सीजन लेता है मनुष्य, जीवन में कम से कम 18 पेड़ जरूर लगाएं वरना नहीं बचेगा धरती का संतुलन’
तेजी से गर्म हो रही धरती को ठंडा करने के लिए दोगुनी गति से रोपें पौधे, युवाओं के कंधों पर टिका है धरती का भविष्य >>