अखिलेश-माया की रैली में पत्रकारों संग अभद्रता, सपा-बसपा कार्यकर्ता की मारपीट का वीडियो वायरल





गाज़ीपुर। नगर स्थित आरटीआई मैदान में सोमवार को हुए महागठबंधन की चुनावी रैली में सपा व बसपा कार्यकर्ता आपस में न सिर्फ भिड़ गए बल्कि उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया गैलरी में भी घुसकर काम में बाधा डालने की वजह से मीडियाकर्मी भी नाराज हो गए। कई पत्रकारों ने तो रैली का बहिष्कार भी कर दिया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है और इस वीडियो को सबसे ज्यादा भाजपा भुना रही है। सोमवार को गाज़ीपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में महागठबंधन द्वारा रैली का आयोजन किया गया था। जिसे बसपा सुप्रीमो मायावती तथा सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संबोधित किया। वीडियो के अनुसार दोनों नेताओं के आगमन और संबोधन से पूर्व रैली में सपा-बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की। पूरी घटना का किसी कार्यकर्ता ने ही वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इतना ही नहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं की भीड़ मीडिया गैलरी में भी घुस आई और पत्रकारों को भी परेशान करने लगी। जिससे पत्रकार आक्रोशित हो गए। हालांकि उनकी नाराजगी को देखते हुए सपा विधायकों समेत पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को को समझा-बुझाकर वहां से बाहर करने का प्रयास किया। लेकिन वहां मची अव्यवस्थाओं के चलते पत्रकारों को उनके लिए बनाई गई गैलरी में भी जगह नहीं मिल पा रही थी साथ ही कुछ कार्यकर्ता पत्रकारों से भी अभद्रता कर रहे थे। जिससे आक्रोशित होकर कई पत्रकार बहिष्कार वहां से चले गए। इस घटना को लेकर कई पत्रकार संगठनों ने अपना आक्रोश दर्ज कराया। वहीं कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता इस मौके का लाभ उठा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समर्पण दिवस के रूप में मनी बाबा हरदेव सिंह की तीसरी पुण्यतिथि, विशाल सत्संग में जुटे हजारों संत
जातियां तो शादियों के लिए देखी जाती हैं, ये तो विकास के लिए चुनाव है, जाति को नकार कर विकास को चुनें - मनोज सिन्हा >>