जातियां तो शादियों के लिए देखी जाती हैं, ये तो विकास के लिए चुनाव है, जाति को नकार कर विकास को चुनें - मनोज सिन्हा





जमानियां। सूरज का पारा जैसे जैसे चढ़ता जा रहा है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अब चुनावी तारीख 19 मई में ज्यादा दिन शेष नहीं है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा अपने ताबड़तोड़ रैलियों में जुटे हुए हैं और अब तक उन्होंने 400 से अधिक जनसंवाद कार्यक्रम कर लिया है। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने जमानियां के फुल्ली, नूरपुर, गोंहदा, विशुनपुरा, असावं, भुवालचक, खलीलनचक, सोनहरिया, ढढनी, जबुर्रना और गहमर में जनसंवाद कार्यक्रम किया। कहा कि देश के अंदर पीएम मोदी का बवंडर लगातार जारी है। विपक्षी दल कहाँ उड़ जाएंगे इसका पता ही नहीं चल पाएगा। कहा कि भाजपा पिछली बार से अधिक सीटों के साथ लोकसभा मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। इसबार विपक्ष के जाति व सम्प्रदायवाद को आम जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और वो किसी भी झांसे या बहकावे में नहीं आने वाली। कहा कि गाजीपुर के पहचान व सम्मान के लिए पिछले पांच वर्षों में जो काम हुए हैं वो किसी को बताने की जरूरत नहीं है। जनता उन्हें देख रही है और उसका मूल्यांकन कर 19 मई को वो कीमत चुकाएगी। उन्होंने 11 मई को पीएम मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद भी दिया। कहा कि इतने कम समय में जितनी भीड़ हुई वो तारीफ के काबिल है। उन्होंने मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने की अपील की। कहा कि कोई आपके पास ये कहते हुए आएगा कि आप मेरी जाति के हैं तो उसे सीधे कहिएगा कि हमें काम करने वाला प्रतिनिधि चाहिए, सिर्फ जाति का नहीं। ये विकास का चुनाव है, कोई शादी का कार्यक्रम नहीं। कहा कि मैंने गाजीपुर की आवश्यकताओं को पीएम मोदी को बता दिया है। वो जरूर पूरे होंगे। इस मौके पर सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह, क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह, ओमप्रकाश राय, अनिल यादव, रमाकांत सिंह, शशिकांत शर्मा, मनीष सिंह, प्रेमसागर राजभर, पंकज राय, मिथिलेश सिंह, विष्णु सिंह, इतवारी राजभर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अखिलेश-माया की रैली में पत्रकारों संग अभद्रता, सपा-बसपा कार्यकर्ता की मारपीट का वीडियो वायरल
19 मई का दिन करो या मरो, जी-जान से जुटें कार्यकर्ता - विधायक बृजेश सिंह >>