‘न जाति पर न धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर’ नारे के साथ गर्मी में दौड़े बच्चे





मरदह। क्षेत्र के महेशपुर स्थित एसबीडीएस इंटर कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में पूरे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव के हरी झंडी दिखाने के बाद बच्चे नारे लगाते हुए व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली विद्यालय से शुरू होकर सम्मनपुर, चकशरीफ, रोहिली, पहाड़पुर, महेशपुर चट्टी होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर खत्म हो गई। इस दौरान बच्चे ‘न जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर,’ ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है,’ ‘19 मई को भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। कई स्थानों पर रूककर उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया। इसके बाद विद्यालय में बच्चों को मतदान के लिए शपथ भी ग्रहण कराया गया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, सुभाष यादव, जयराम कुशवाहा, दुर्गविजय यादव, नीतीश यादव, विरेंद्र यादव, दिनेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहीद विकास को क्षत्रिय महासभा ने दी श्रद्धांजलि, शहादत को बताई अपनी प्रेरणा
गाजीपुर के 70 साल के पिछड़ेपन को हमने 5 वर्षों में दूर करने का किया प्रयास, विकसित गाजीपुर के लिए दोबारा सत्ता में आना जरूरी - मनोज सिन्हा >>