शहीद विकास को क्षत्रिय महासभा ने दी श्रद्धांजलि, शहादत को बताई अपनी प्रेरणा





गाजीपुर। जनपद के शहीद विकास सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरूवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नगर के सरजू पांडेय पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि ताड़ीघाट निवासी शहीद विकास सिंह हमारे जनपद सहित पूरे प्रदेश की शान थे। उनके न रहने पर ही वो हमारे दिलों में उसी तरह से बसे रहेंगे। उनकी वीरता और शहादत हमारे और हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करते हुए हमारे दिलों में देशप्रेम की आग को जलाए रखेगी। गौरतलब है कि माछिल सेक्टर में तैनात विकास बीते दिनों आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान उनका पीछा कर रहे थे। इस बीच एक साथी का पैर फिसल जाने के बाद उसे बचाने में इन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। कहा कि विकास सिंह की शहादत सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो उनके परिजनों को हर तरह की सुविधाओं को मुहैया कराए। इस मौके पर प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह, अमित सिंह, अमन सिंह, मनीष सिंह, सिद्धांत करन, विजेंदर सिंह, ऋषु सिंह, अखंड सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार को पितृशोक, पत्रकारों ने जताई संवेदना
‘न जाति पर न धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर’ नारे के साथ गर्मी में दौड़े बच्चे >>