गाजीपुर के 70 साल के पिछड़ेपन को हमने 5 वर्षों में दूर करने का किया प्रयास, विकसित गाजीपुर के लिए दोबारा सत्ता में आना जरूरी - मनोज सिन्हा





बिरनो। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जंगीपुर के रूहीपुर, कहोतरी, चौराबोझ, डाड़ेवन, तिलाड़ी, अविसहन, पृथ्वीपुर, महाहर धाम, बरही, अरखपुर तथा बिहरा में जनसंवाद किया। कहा कि पिछले पांच वर्षों मे देश के नक्शे पर गाजीपुर को एक सम्मान व अमिट पहचान मिली है। पहले गाजीपुर को बताने के लिए हमें ये कहना पड़ता था कि ये वाराणसी के पास का जनपद गाजीपुर है लेकिन बीते पांच वर्षों में गाजीपुर में हुए चहुंमुखी विकास के बाद गाजीपुर को मिली इस पहचान ने जनपद को पूरे देश में प्रसिद्धी दे दी है। कहा कि हमारे जनपद गाजीपुर ने पिछले 65-70 वर्षों तक बहुत भोगदंड भोगा है। लेकिन उन 70 वर्षों के पिछड़ेपन को हमने मिलकर सिर्फ 5 वर्षों में दूर करने का प्रयास किया है और इसमें काफी हद तक सफल भी हुए हैं। हालांकि अभी बहुत से विकास कार्य बाकी हैं लेकिन इतना जरूर है कि जितने काम हुए हैं वो पिछली सभी सरकारों को मिला दिया जाए तो भी उससे ज्यादा ही हुआ है। कहा कि इस विकास की इस गति की निरंतरता बनाए रखने के लिए एक बार फिर से भाजपा का जीतकर सत्ता में आना जरूरी है। कहा कि अब गरीब व सामान्य लोगों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए गाजीपुर के प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर दिया गया है। कहा कि नक्सलवाद व आतंकवाद के सफाए के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने सार्थक प्रयास किए हैं। किसानों की आय बढ़ाने व उनकी उपज को बढ़ाने के लिए किसानों को तमाम सुविधाएं दी गई हैं। किसान सम्मान निधि के बारे में बताते हुए कहा कि हमने इसे अपने संकल्प पत्र में शामिल करके अगली सरकार में इसे हर किसान को देने का वादा किया है। पहली बार लोगों ने आजाद भारत का वास्तविक मतलब जाना है। इस मौके पर जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, रमेश सिंह पप्पू, प्रवीण सिंह, शशिकान्त शर्मा, संकठा मिश्रा, मनोज सिंह, अवधेश राजभर, चतुर्भुज चौबे, राकेश यादव, लालबहादुर पांडेय, राजेश चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, निमेष पांडेय, गोवर्धन बिंद, शैलेश पांडेय, सिंहासन कुशवाहा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘न जाति पर न धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर’ नारे के साथ गर्मी में दौड़े बच्चे
24 अप्रैल को निरंकारी मिशन मनाएगा मानव एकता दिवस >>