जंगीपुर : चेयरमैन, ईओ व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासदों ने डीएम को सौंपा पत्रक, लगाई गुहार





जंगीपुर। अपने ही चेयरमैन, ईओ व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरना करने वाले सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए पत्रक सौंपा और कार्रवाई की मांग की। बताया कि नगर में नाला व पाइपलाइन का कार्य हो रहा है। जिसके लिए बेहद घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। आरोप लगाया कि चेयरमैन के साथ ही अधिशासी अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से से विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। साथ ही आधा अधूरा कार्य कराकर ही पूरे कार्य का भुगतान करा लिया जा रहा है और विवरण मांगने पर ईओ का कहना है कि सभासद इसे मांगने का अधिकार नहीं रखते। कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा सभासदों को धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने डीएम से आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाई है। इसम मौके पर प्रमोद कुमार यादव, राहुल जायसवाल, लोरी भारती, आफताब अंसारी, जितेंद्र कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, निजामुद्दीन कुरैशी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : लखनऊ के ओवरसीज बैंक में डकैती करने वाले लॉकर काटने में माहिर डकैत को गाजीपुर पुलिस ने किया ढेर, एक साथी फरार
खुशखबरी! अब गोरखपुर की हर सुबह होगी स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता के नाम, सीएमओ की पहल से जिले में शुरू हुआ ये नवाचार >>