बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, योगदानों को किया याद
बहरियाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जहां पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां बच्चों, शिक्षकों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य महेश मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन, विचारों, और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था में मंदी आ गई थी तो उस समय बतौर वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधार किया और भारत के विकास में अतुलनीय योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने डॉ. सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सीख दी। प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश के विकट परिस्थितियों में देश को संकट से बचाया था। कहा कि इस श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य बच्चों को एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व से परिचित कराना और उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर विमल कुशवाहा, रवि, राकेश, मनोहर, रंजना आदि रहे।