करंडा : बड़े भाई से भी पहले शादी के लिए बेताब युवक ने मां से विवाद कर उठाया आत्मघाती कदम, दे दी जान





करंडा। थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी करने के लिए बेताब युवक ने मां से विवाद करके पेड़ पर फंदा बनाकर लटककर अपनी जान दे दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी एक युवक दूसरे प्रदेश में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वो छुट्टी पर घर आया था। इसके बाद उसने अपनी मां से अपनी शादी कराने के लिए कहा तो मां ने बड़े भाई का हवाला देते हुए कहा कि पहले उसकी शादी होगी और फिर तुम्हारी होगी। जिसके बाद वो नाराज हो गया और मां से विवाद कर लिया। इसके बाद गुरुवार की देरशाम को अपशब्द कहते हुए घर से निकला और गांव की चट्टी के पास बगीचे में पहुंचा और वहां आम के पेड़ पर मफलर से ही फंदा बनाकर उस पर लटक गया। चट्टी पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो अपशब्द कहते हुए गुस्से में बगीचे में गया था। इसके बाद जब लोग बगीचे में पहुंचे तो उसका शव पेड़ से लटका देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : 5 जनवरी को तेजपुरा में होगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम, आधुनिक कृषि के तौर तरीकों से प्रशिक्षित होंगे किसान
जखनियां व नंदगंज में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि, उपलब्धियों को किया गया याद >>