सैदपुर : हेयर एंड ब्यूटी के क्षेत्र में उम्दा कारीगरी के लिए विख्यात जावेद हबीब, सैदपुर स्थित सेंटर पर नए साल पर महिलाओं व पुरूषों के लिए शुरू हुआ विशेष पैकेज
सैदपुर। हेयर व ब्यूटी क्षेत्र में पूरे भारत में विख्यात जावेद हबीब के नगर के भितरी मोड़ पर खुले जावेब हबीब हेयर एंड ब्यूटी के मेन एंड वूमेन सेंटर में नए साल के मौके पर विशेष पैकेज जारी किए गए हैं। जानकारी देते हुए संचालिका वंदना यादव ने बताया कि हेयर एंड ब्यूटी के क्षेत्र में अपनी उम्दा कारीगरी के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध जावेद हबीब का सेंटर सैदपुर में खुला है। बताया कि यहां पर सौंदर्य से जुड़ी विश्वस्तरीय सुविधाएं बेहद कम कीमतों में दी जा रही हैं। बताया कि नए साल पर फ्रेंचाइजी द्वारा विशेष छूट दी जा रही है।
जिसमें विशेष ऑफर के तहत महिलाओं के लिए महज 999 रूपए के पैकेज में फ्रूट क्लीन अप, हैंड वैक्सिंग, हेयर कट, आई-ब्रो, अपर लिप्स, महज 1599 में विशेष अरोमा फेशियल, पेडिक्योर, हेयर वॉश, आई-ब्रो, अपर लिप्स, महज 1799 में स्पेशल लोटस क्लीन अप, हॉफ लेग वैक्सिंग, फुल हैंड वैक्सिंग, आई-ब्रो, अपर लिप्स व महज 2599 रूपए के पैकेज में स्पेशल O+3 फेशियल, हैंड वैक्सिंग, हेयर कट, आई-ब्रो व अपर लिप्स की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही पुरूषों के लिए शुरू की गई सुविधाओं में सिर्फ 699 रूपए के पैकेज में पुरूषों के हेयर कट, बेयर्ड सेट, हेयर वॉश, डी-टैन, महज 899 में फ्रूट क्लीन अप, हेयर कट, क्लीन शेव, हेयर वॉश, महज 1499 में स्पेशल लोटस क्लीन अप, हेड मसाज, हेयर कट व बेयर्ड सेट, महज 1599 में हेयर कलर, हेयर कट, क्लीन शेव व डी-टैन की सुविधा दी जा रही है।