करंडा : मुर्गा काटने के दौरान ऐसा बिफरा दबंग ग्राहक कि धारदार छूरा उठाकर कसाई के सिर पर दे मारा, निकली खून की धारा





करंडा। थानाक्षेत्र के जानकी मोड़ के पास स्थित कसाई की दुकान में मुर्गा खरीदने को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दबंग ग्राहक ने कसाई पर मुर्गा काटने वाले धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सोनहरिया निवासी युवक जानकी मोड़ पर मुर्गा काटकर बेचने का काम करता है। लहूलुहान हाल में अस्पताल में पड़े उक्त कसाई के भाई संदीप कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रोज की तरह उसका भाई 22 दिसंबर को दुकान पर मुर्गा बेच रहा था। इस बीच शाम करीब 6 बजे खिजिरपुर निवासी सिंटू यादव व काशी यादव दुकान पर पहुंचे और मुर्गा खरीदने लगे। तभी कसाई व ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर बात बिगड़ गई और दबंग किस्म के ग्राहक ने आव देखा न ताव, वहां मुर्गा काटने के लिए रखे गए धारदार हथियार को उठाकर कसाई के सिर पर दे मारा। जिससे उसके सिर से खून की धार फूट पड़ी। घायल के भाई ने तहरीर में आरोप लगाया कि जानलेवा हमला करने के साथ ही वो जातिसूचक गालियां देते हुए वहां पड़े भाई के मोबाइल को उठाया और पटककर तोड़ दिया। इसके बाद फरार हो गए। उनके जाने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा। घटना के बाद पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में डीएलएड (बीटीसी) में शुरू हो गया प्रवेश, समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
गहमर : लखनऊ के ओवरसीज बैंक में डकैती करने वाले लॉकर काटने में माहिर डकैत को गाजीपुर पुलिस ने किया ढेर, एक साथी फरार >>