दुल्लहपुर : ट्रेन आती देख पटरियों पर सिर रखकर लेट गया अज्ञात युवक, दो हिस्सों बांटती निकल गई ट्रेन, नहीं हो सकी शिनाख्त
दुल्लहपुर। क्षेत्र के अमारी मटुकपुर स्थित वाराणसी-भटनी रेलखंड पर गुरुवार की दोपहर इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना के बाद शव देखकर सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजा। गांव स्थित पटरी पर करीब 28 साल का युवक पहुंचा और इंटरसिटी एक्सप्रेस को आता देख पटरियों पर सिर रखकर लेट गया। जिसके बाद वो उसके सिर व धड़ को दो हिस्सों में बांटते हुए निकल गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उसने नीला जींस व टीशर्ट पर स्वेटर पहना था। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज