देवकली : पीसीएस परीक्षा को लेकर केंद्रों का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश





देवकली। आगामी 22 दिसम्बर को दो पालियों में होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस प्रारम्भिक की लिखित परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शनिवार को अधिकारी द्वय सबसे पहले देवकली स्थित हनुमान सिंह इण्टर कालेज पर पहुंचे। वहां से वो रामपुर मांझा के नन्द किशोर सिंह इण्टर कालेज, नंदगंज के शहीद स्मारक इण्टर कालेज आदि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और वहां की गयी परीक्षा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कक्षों की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को देखा और फिर केंद्र के कंट्रोल रूम में जाकर उन कैमरों के एंगलों की जांच की। इसके बाद कक्षों में विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि के व्यवस्था की जांच की। साथ ही सभी कक्षों में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए रखे गए टेबल बेंचों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके पश्चात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों आदि को परीक्षा को पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी से सम्पन्न कराने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चत कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती न जाय। कोई भी प्रतिकूल परिस्थितियों में तत्काल पुलिस का सहयोग लेने का निर्देश दिया। कहा कि किसी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई भी होगी। इस मौके पर सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड, तहसीलदार देवेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बिजली के बिल के बकाए से बचने के लिए जोरशोर पर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, एक्सईएन ने रीडिंग स्टोर करने वाले उपभोक्ताओं को दी चेतावनी
गाजीपुर : वीर बाल दिवस के रूप में भाजपा मनाएगी गुरू गोविंद सिंह के 7 व 9 साल के रहे दोनों साहिबजादों का शहादत दिवस >>