दिलदारनगर : संगीतमय श्रीराम चरितमानस पाठ का हुआ आयोजन, भगवान श्रीराम के बाललीलाओं का किया जीवंत वाचन





दिलदारनगर। क्षेत्र के राधाकृष्ण गुप्त आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में संगीतमय अखंड श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आन्दोलन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मानव के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक आचार्य शांतनु महाराज पहुंचे और उन्होंने प्रभु श्रीराम के बाल लीलाओं का प्रवचन करके श्रद्धालुओं को रामभक्ति के रस में डुबोकर माहौल भक्तिमय बना दिया। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था। कथावाचन करते हुए कहा कि प्रभु रामचंद्र ने बाल क्रीड़ा से पूरी दुनिया को सुख शांति का संदेश दिया। माता कौशिल्या ने जब श्री रामचंद्र को स्नान कराया और श्रृंगार करके पालने पर लिटा दिया। इसके बाद माता पूजा के स्थान पर लौट आईं तो वहां आने पर पुत्र श्रीराम को भोजन करते देखा। इसके बाद माता भयभीत होकर पुनः पालने के पास गईं तो वहां बालक को सोते हुए देखा। फिर देखा कि वही पुत्र दूसरे स्थान पर भोजन कर रहा है। वह सोचने लगीं कि यहां और वहां मैंने दो बालक देखे। यह मेरी बुद्धि का भ्रम है या और कोई विशेष कारण। इधर प्रभु श्री राम ने माता को घबराया देखा तो उनको अपना अखंड व अद्भुत रूप दिखाया। जिनके एक-एक रोम में करोड़ों ब्रह्मांड दिखे। माता को आश्चर्यचकित देखकर श्रीराम फिर बाल रूप में आ गए। अद्भुत बाल लीला को देखने के लिए भगवान शिव ज्योतिष का वेश धारण कर आए। इसके पूर्व श्रीराम की बाल लीला सुनने के लिए श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाकर महात्मा का स्वागत किया। इस मौके पर नन्द कुमार वर्मा, दिनेश प्रधान, विनोद वर्मा, लखन जायसवाल, विशाल जायसवाल, सदानंद साहू, चंदन सिंह, शुभम श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, अजीत गुप्ता, दीपक वर्मा, रजनीकांत गुप्ता, दीपक गुप्ता, शशिकांत, नमन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : तुलसीपुर के शिवपूजन बाबा आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जखनियां : विद्युत उपकेंद्र के संविदाकर्मियों को 4 माह से नहीं मिला है वेतन, भुखमरी के कगार पर आए पीड़ितों ने लगाई गुहार >>