देवकली : नौनिहालों को पल्स पोलियो रोधी खुराक पिलाकर किया गया अभियान का शुभारंभ, केंद्रों व बूथों का हुआ निरीक्षण





देवकली। शासन के निर्देश पर पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए 0 से 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लॉक के सभी गांवों में अभियान चलाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, एएनम, आशा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लगाई गई थी। देवकली सीएचसी पर प्रभारी डॉ. एसके सरोज ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंड़पा केन्द्र पर पोलियों की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. सरोज ने कहा कि ये एक राष्ट्रीय अभियान है और इसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाना आवश्यक है। कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न रहे, इस कार्य में अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों सहित समाजसेवी संगठनों का सहयोग आवश्यक है। इसके बाद प्रभारी ने बालरोग विशेषज्ञ सहित डॉ पंकज, डॉ शालिनी भास्कर आदि ने दर्जनों केन्द्रों व पोलियो बूथों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर डॉ प्रदीप सिंह, दुर्बल मौर्य, नासीन बेगम, फेंकू यादव, सुनीता मौर्या, उदयभान सिंह, सरिता, उर्मिला, सेराज अहमद, ओमप्रकाश कुशवाहा, हैदर अली, सुभाष यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब सिर्फ इस ऐप और इस वेबसाइट पर बन जाएगा बुजुर्गों का वय वंदन आयुष्मान कार्ड, सीएमओ ने दी विस्तृत जानकारी
करंडा : तुलसीपुर के शिवपूजन बाबा आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ >>