जंगीपुर : घरों में सेंधमारी करके चोरियां करने वाला गिरोह धराया, शातिर बदमाश का हॉफ एनकाउंटर, लाखों के सामान बरामद





गाज़ीपुर। सदर व जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाश को पकड़ने के प्रयास में जाल बिछाया और जवाबी कार्रवाई करते हुए उसका हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पुलिस ने उसे साथी चोरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस समेत चोरी व सेंध मारने में इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण, चोरी की गई सोने की चेन, लोगों के घरों से चोरी किए गए 6 मंगलसूत्र, सोने की 2 नथिया, चांदी की 12 पायलें, चांदी की 14 बिछिया, पाजेब, मंदिर से चुराया गया पीतल का घंटा, एक दर्जन पैकेट सिगरेट, चोरी की 38 हजार 227 रूपए की नकदी, एक बाइक व चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त की जाने वाली एक इलेक्ट्रिक टोटो भी शामिल है। सूचना के आधार पर सदर कोतवाल व जंगीपुर एसओ मय फोर्स ताजपुर मोड़ पर मौजूद थे। इसके बाद वो वहां से देवकठियां स्थित बंद पड़े स्कूल में पहुंचे और वहां मौजूद 4 बदमाशों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो जंगीपुर, गाजीपुर, शादियाबाद आदि क्षेत्रों में रेकी करके सेंध मारकर लोगों के घरों से चोरियां करते थे। बताया कि चोरी किए गए कुछ सामानों को बेचकर आज ही उसकी रकम आपस में बांटी गई है। जिसके बाद उनके पास से नकदी व आभूषण बरामद हुए। उन्होंने बताया कि एक मंदिर से चोरी किया गया घंटा वहीं पर निर्माणधीन कांशीराम आवास में रखा गया है। जिसके बाद टीम वहां उन्हें लेकर पहुंची तो वहां से घंटा बरामद हुआ। इस बीच पहले से ही छिपाकर रखे गए असलहे को एक बदमाश ने निकाला और पुलिस पर फायर कर दिया और वहां से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर घेर लिया तो उसने फिर से फायर किया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसने अपना नाम विष्णु कश्यप पुत्र शिवशंकर कश्यप निवासी कलेक्टर घाट गाजीपुर बताया। तफ्तीश में पता चला कि उस पर कुल 11 विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके साथियों ने अपना नाम इम्तियाज़ पुत्र दिल मोहम्मद सलमानी निवासी वार्ड 9 गंज मोहल्ला जंगीपुर, शाहिद खान पुत्र कमाल खान उर्फ कल्लू निवासी आदर्श गांव कांशीराम आवास सदर तथा राजा उर्फ राज खान पुत्र राजू खान निवासी मियांपुरा सदर बताया। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पुलिस जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, आईजी जोन व एसपी ने काटा फीता
कासिमाबाद : बच्चों को लेकर 2 माह से मायके गई पत्नी, अवसाद के शिकार पति ने फंदा लगाकर खत्म की ईहलीला >>