गाजीपुर : धूमधाम से मनाया गया महिला पीजी कॉलेज का स्थापना दिवस, गिटार व नृत्य कार्यक्रमों ने बांधा समां





गाजीपुर। जिले के राजकीय महिला स्नातकोतर महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह ‘कल्चरल क्लब’ द्वारा धूमधाम से सोमवार को मनाया गया। इस दौरान पर गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गायन में अर्चिता गुप्ता ने प्रथम, सोनाली यादव द्वितीय व खुशी सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं नृत्य में खुशी गुप्ता, सोनम कुमारी एवं मानसी अग्रवाल, प्रज्ञा पाण्डेय तथा क्रिष्टी वर्मा क्रमशः टॉप 5 में शामिल रहीं। इस दौरान प्राचार्य अनीता कुमारी ने कहा कि हम महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। महाविद्यालय का ध्येय है कि हम मूल्यपरक शिक्षा के साथ छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराएं। वहीं संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था की गुणवत्ता का आंकलन उसमें पढ़ने वाले बच्चों से होता है। मुझे यहाँ आकर काफी सुखद अनुभव हो रहा है। समाजसेवी अजय आनंद ने कहा कि महिला महाविद्यालय संस्कृति निर्माण में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम यहाँ भले नहीं पढ़े हैं, लेकिन हमारी बहनों ने यहाँ से शिक्षा हासिल की है, जिसकी छाप मुझ पर है। कार्यक्रम में गिटार वादक सम्राट सिंह और गायक अजय ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जमकर वाह वाही लूटी और गायन व वादन के बारीकियों को भी सिखाया। गरुण टाकीज की नृत्य शिक्षिका कुमकुम ने नृत्य की बारीकियों को बताते हुए ‘मेरे ढोलना गीत’ पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि महाविद्यालय की स्थापना 3 दिसंबर 1977 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री कालीचरण द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का संचालन क्लब के संयोजक डॉ निरंजन यादव व आभार डॉ शिव कुमार ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : मजुईं में धूमधाम से मनेगा गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस, रोपे जाएंगे पौधे
नंदगंज : 13 मुकदमों में वांछित गांजा संग जिले का कुख्यात बदमाश बरहपुर से गिरफ्तार, परीक्षा में भी करा चुका है नकल >>