गाजीपुर : विद्युत व्यवस्था के निजीकरण को लेकर जिले में हुआ जेई संगठन की कार्यकारिणी का गठन, मिथिलेश बने जिलाध्यक्ष
गाजीपुर। निजीकरण व्यवस्था को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अंधऊ स्थित संगठन भवन में सोमवार को निर्वाचन कार्यक्रम किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से इंद्रजीत पटेल को जिला सचिव व मिथिलेश यादव को जिलाध्यक्ष चुना गया। साथ ही अन्य पदाकारियों में जिला उपाध्यक्ष इंदल राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष शशिकांत पटेल, मंडल सचिव रामप्रवेश चौहान, लेखा निरीक्षक आशीष यादव, प्रचार सचिव अनिल राव व वित्त सचिव महबूब आलम को चुना गया। इसके बाद पदाधिकारियों ने निजीकरण का भी विरोध किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्युत प्रबंधन के निजीकरण रवैये को देखते हुए ये चुनाव कराना बेहद आवश्यक था। बताया कि अभी तक जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव नहीं हुआ था। कहा कि इस विकट परिस्थिति में केंद्रीय संगठन द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होता है, उसका संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा कड़ाई से पालन किया जाए और हर परिस्थिति में संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध रहें। इस मौके पर बतौर निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रीय सचिव रोहित व क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज जायसवाल रहे।