सादात : विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय में हुई जागरूकता प्रतियोगिताएं, रासेयो स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा





सादात। विश्व एड्स दिवस के मौके पर रेड रिबन क्लब, बापू डिग्री कालेज व प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोस्टर, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वक्ताओं ने एड्स के लक्षण, सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ’जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वो एक दिन दुनिया छोड़ेगा’। बतौर मुख्य वक्ता, सहायक प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने एड्स के लक्षण और बचाव के उपाय बताए। कहा कि एड्स को फैलने से रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों के प्रसार की नितांत आवश्यकता है। प्राचार्य ने कहा कि ये काफी भयावह बीमारी है। अन्य बीमारियों को बचाव एवं उपचार से दूर किया जा सकता है, लेकिन इसके सिर्फ जानकारी के जरिए ही समाप्त किया जा सकता है। जागरूकता से बचाव ही इसका उपचार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विश्व दिव्यांग दिवस पर लंका क्षेत्र में लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क होंगे उपचार
सादात : मजुईं में धूमधाम से मनेगा गायत्री मंदिर का 20वां स्थापना दिवस, रोपे जाएंगे पौधे >>