नंदगंज : 13 मुकदमों में वांछित गांजा संग जिले का कुख्यात बदमाश बरहपुर से गिरफ्तार, परीक्षा में भी करा चुका है नकल





नन्दगंज। स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर रहे शातिर बदमाश को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर सोमवार की दोपहर 2 बजे थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बरहपुर में चेकिंग शुरू की। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध को रोका तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उसे धर दबोचा। उसके पास से झोले में 2 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा मिला। जिसके बाद उसे थाने लाया गया। उसने अपना नाम रोहन यादव पुत्र अशोक यादव निवासी सरैयां करण्डा व वर्तमान निवासी दवोपुर नन्दगंज बताया। बताया कि वो गांजे को बेचने के लिए ले जा रहा था। उसकी कीमत करीब 35 हजार रूपए बताई जा रही है। इसके बाद उसे आवश्यक कार्यवाही करके जेल भेज दिया गया। एसओ ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाने का सक्रिय बदमाश है और उस पर नंदगंज समेत मरदह, रामपुर मांझा व सैदपुर थाने में आर्म्स एक्ट समेत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसके द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में भी अपराध किए गए, जिसके लिए उस पर सैदपुर में मुकदमा दर्ज हैं। टीम में एसओ समेत एसआई लालता यादव, आरक्षी सत्यप्रकाश यादव, मनीष चौहान, सोनू कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : धूमधाम से मनाया गया महिला पीजी कॉलेज का स्थापना दिवस, गिटार व नृत्य कार्यक्रमों ने बांधा समां
गाजीपुर : विद्युत व्यवस्था के निजीकरण को लेकर जिले में हुआ जेई संगठन की कार्यकारिणी का गठन, मिथिलेश बने जिलाध्यक्ष >>