सिधौना : ठीक एक माह बाद खरौना पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरे ट्रक के उड़े परखच्चे, ग्रामीणों ने लूटे 7 टन गेहूं के बीज





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के खरौना स्थित गाजीपुर को वाराणसी से जोड़ने वाला पुल बेहद खतरनाक हो गया है। पुल पर अब दो माह से ऐसी खतरनाक दुर्घटनाएं होने लगी हैं, जिसे देखकर लोग कांप जा रहे हैं। बीते 9 अक्टूबर को पुल से ट्रक गोमती नदी में पलटने के ठीक एक माह बाद 9 नवंबर को उसी के सामने फिर से वही हादसा हुआ है। देररात में पुल से गेहूं के बीज लादकर जा रहा ट्रांसपोर्ट का ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी किनारे पलट गया। जिससे उसके केबिन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत खलासी बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गेहूं के बीजों को ग्रामीणों ने लूट लिया। वाराणसी से निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का एक ट्रक गेहूं के 8 टन बीज की बोरियां लादकर बिहार के पटना स्थित गोदाम पर पहुंचाने जा रहा था। शुक्रवार की रात करीब 1 बजे अभी वो खरौना में गोमती नदी पर बने पुल पर पहुंचा ही था कि ठीक वहीं पर रेलिंग तोड़कर नीचे पलट गया, जहां पिछले 9 अक्टूबर की रात में एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गया था और उसमें आग लग गई थी। पुल के दाहिने रेलिंग को पिछली बार ट्रक ने तोड़ा था और बीती रात में बाएं हिस्से के रेलिंग को ट्रक ने तोड़ दिया और सैकड़ों फीट नीचे गिर गया। घटना में वाहन चला रहे चालक 55 वर्षीय संतोष शर्मा व खलासी 45 वर्षीय अजय भारती निवासी देवरिया बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं उनके केबिन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया, वहीं हैरानी की बात ये रही है कि ट्रक पर लदे 8 टन गेहूं के बीज में से करीब 7 टन बीज की बोरियों को ग्रामीणों ने रातों-रात लूट लिया। सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो 8 टन की जगह मामूली मात्रा में बीज देख हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस भी पहुंची। बहरहाल, एक ही जगह पर ठीक उसी दिन दो घटनाओं के होने के बाद लोग भी हैरान हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नगर में तेज रफ्तार का शिकार बने दो वृद्ध, दोनों गंभीर हाल में किए गए रेफर
सैदपुर : 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुरू हुआ आयोजन, पूरे नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा >>