गाजीपुर : अपनी गर्दन फंसती देख एक्शन में आई नगर पालिका, शहर के मुख्य नालों में से एक पर हुए 6 पक्के मकानों को ध्वस्त करने की नोटिस





गाजीपुर। नगर के झंडातर मोहल्ले में हुए अवैध पक्के निर्माणों को नगरपालिका ने ध्वस्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद अवैध निर्माण करने वालों के होश उड़ गए हैं। वहीं पूरे मुहल्लेवासियों में हर्ष का माहौल है। क्योंकि इन अवैध निर्माणों के गिरने के बाद झंडातर मुहल्ले में नाली की निकासी का रास्ता मिल जाएगा। बता दें कि नगर पालिका के एक मुख्य नाले पर दबंगों ने 6 पक्के निर्माण करा लिए हैं। पक्का निर्माण हो जाने से बारिश आदि के मौसम में पानी की निकासी न होने मुहल्ले के लोगों का बीते 10 सालों से बुरा हाल था। नालियों की निकासी न होने से सभी का जीवन नारकीय हो गया था। न जाने कितनी बार प्रदर्शन किए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले में एक अतिक्रमणकर्ता ने हाईकोर्ट से स्टे भी ले लिया था। हाईकोर्ट ने 2019 में कहा था कि नगरपालिका व अतिक्रमणकर्ताओं के बीच बातचीत करके कोई हल निकाला जाए लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। आखिकार नगर पालिका ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटों का समय दिया कि इतने समय में अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा वो खुद जिम्मेदार होंगे। वर्तमान में स्थिति ये है कि नगर पालिका द्वारा बीते 2 माह से ही लाखों रूपए खर्च करके करीब 5 जेनेरेटर व मोटर लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है। सड़कों पर बह रहे गंदे पानी के चलते लाखों रूपए के ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया गया। इस बीच मुहल्लेवासियों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की। जिस पर हाईकोर्ट ने नगर पालिका से 2019 में दिए गए आदेश पर क्या कार्यवाही हुई, इसके बाबत जवाब मांगते हुए इसमें 22 सितंबर को अगली तारीख तय कर दी। जिसके बाद अपनी गर्दन फंसती देख नगर पालिका ने तत्काल में कदम उठाया और अतिक्रमण की जद में आने वाले उन 6 पक्के अतिक्रमण को 24 घंटों के अंदर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इस बाबत नपा के अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया कि इसके लिए पूर्व में भी कई बार चेतावनी की नोटिस जारी की जा चुकी है। कहा कि ये सार्वजनिक सरोकार से जुड़े अतिक्रमण का मामला है। ऐसे में उक्त निर्माण को ध्वस्त कराना आवश्यक है। कहा कि आज जो नोटिस दी गई है, ये सभी पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कराने की नोटिस है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : दादा ने बिजली विभाग पर किया था मुकदमा, 44 सालों बाद पोते की पैरवी से मिला न्याय, विभाग ने सौंपी 16 लाख 48 हजार की डीडी
गाजीपुर : बैजनाथ इंटर कॉलेज में लगी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, अब तक के हर कार्य का चित्रों से किया गया प्रदर्शन >>