सोनार समाज ने सौंपा पत्रक, मंडी समिति चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाकर एसपी से की निलंबन की मांग, प्रदर्शन की चेतावनी





जंगीपुर। जंगीपुर सोनार समाज का प्रतिनिधिमंडल जिला स्तरीय पुलिस के अधिकारी से मिला और उन्हें मंडी समिति चौकी इंचार्ज के खिलाफ पत्रक देकर निलंबित करने की मांग की। आरोप लगाया कि उनके द्वारा एक गंभीर मामले में पीड़िता व उसके परिजनों पर बयान बदलने का बेजा दबाव बनाया गया था। न मानने पर मारने पीटने की धमकी देने का आरोप लगाया। एक मुहल्ला निवासी पीड़ित ने बताया कि बीते 15 सितंबर को नगर के वार्ड 4 निवासी कल्लू कुरैशी पुत्र गुड्डू कुरैशी मेरी बेटी को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराने के 3 दिन बाद पुलिस ने जौनपुर से आरोपी को पकड़कर लड़की को भी बरामद कर लिया। पीड़ित ने पत्रक देते हुए आरोप लगाया कि इसके बाद मंडी समिति के चौकी इंचार्ज शिवमनी त्रिपाठी ने मेरी बेटी सहित मेरे परिवार को बयान बदलने को कहा। बेटी से कहा कि ‘तुम यह बोलना कि मैं किसी के साथ नहीं भागी थी, बल्कि गुस्से में खुद ही कहीं चली गई थी।’ पीड़ित ने कहा कि जब हमने चौकी इंचार्ज की बात मानने से इंकार किया तो उन्होंने सभी को भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने पत्र देकर इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व पीड़िता का मेडिकल कराकर पुनः बयान दर्ज करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता लालजी गुप्ता ने कहा कि अगर इस मामले में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया तो सोनार समाज और व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर संजय वर्मा, प्यारेलाल वर्मा, बद्री वर्मा, राजू, प्रभुदयाल वर्मा, अजय वर्मा, विजय वर्मा, सभासद मुकेश गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, पवन बरनवाल, अतुल बरनवाल, कमलेश कश्यप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : वाराणसी मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक ने सैदपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, प्रसूताओं से भी की पूछताछ