भीमापार : छत्तीसगढ़ में भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गाँव निवासी युवक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गया। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। गाँव निवासी 20 वर्षीय आकाश शर्मा पुत्र राधेश्याम छत्तीसगढ़ के विलासपुर में एक कंपनी में स्लाइडिंग का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वो एक सप्ताह पूर्व ही काम पर बिलासपुर गया था। वहां 18 सितम्बर की देर रात युवक के किसी साथी ने फोन करके परिजनों को बताया कि विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन के दौरान वो डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद परिजन तत्काल वहां पहुंचे गए। इधर मछुआरे उसकी तलाश कर रहे थे। परिजन वहां पहुंचे तो अगली सुबह उसकी लाश मिली। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। शव काफी छत विक्षत हो जाने के चलते वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक आकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी माँ समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बैजनाथ इंटर कॉलेज में लगी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, अब तक के हर कार्य का चित्रों से किया गया प्रदर्शन
सादात : बापू महाविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान, लोगों को किया गया जागरूक >>