गाजीपुर : जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के प्रगति की डीएम ने की समीक्षा, लापरवाही पर भदौरा व जमानियां बीडीओ को स्पष्टीकरण नोटिस जारी
गाजीपुर। नगर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता व विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण, पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंशों का संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वृद्धा पेंशन सत्यापन में ढिलाई बरतने पर भदौरा व जमानियां के खण्ड विकास अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत सत्यापन कार्य किए जाएं, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की उक्त माह में हुई प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिया। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन के लाभ परक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। आईजीआरएस प्रकरण में उन्होंने शिकायत पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी दशा में कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से लगातार की जाती है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ डॉ. देशदीपक पाल, पीडी राजेश यादव, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद, खगेन्द्र आदि रहे।