गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की खुशी ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतकर बढ़ाया जिले का नाम, जश्न का माहौल





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाली होनहार ताईक्वांडो खिलाड़ी खुशी मोदनवाल ने 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर एक बार फिर से पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। नगर के स्टेशन रोड निवासी फर्नीचर व्यवसायी राजेश गुप्ता की पुत्री खुशी मोदनवाल ने पूर्व में भी कई पदक जीता है। उनके पिता ने बताया कि खुशी का बचपन से ही खेल में रुझान था। 2012 में खुशी ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह के संपर्क में आई। तभी से वो उनके संरक्षण में ताईक्वांडो का अभ्यास कर रही है और रोजाना सैदपुर से गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में जाकर 4 घण्टे तक प्रशिक्षण प्राप्त करती है। खुशी के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि खुशी देवचंदपुर स्थित संतबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व खुशी ने विद्यालय की तरफ से खेलते हुए जिला, मंडल और मिर्जापुर में आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य का भी समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहता है, जिस के कारण इस विद्यालय के ताईक्वांडो खिलाड़ी आज प्रदेश से लगायत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत रहे हैं। बीते साल उसी कॉलेज के विशाल कुमार ने 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान ने कहा कि खुशी मोदनवाल ने 49 किग्रा भार वर्ग में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश स्कूल टीम में स्वर्ण पदक के साथ अपना स्थान पक्का किया था और अब स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश के बेतुल में रजत पदक जीत कर यह साबित कर दिया कि अगले वर्ष सीनियर स्तर पर इंटर कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर भी वह अपना लोहा मनवाएगी। जिला ताईक्वांडो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि जिले में आने पर खुशी मोदनवाल का भव्य स्वागत किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मां के निधन पर सगे भाईयों ने तेरहवीं की जगह श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने की सराहना
जिले के कई गांवों में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, अभिनव सिन्हा आदि ने किया संबोधित >>