जिले के कई गांवों में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, अभिनव सिन्हा आदि ने किया संबोधित





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां सरकार के सभी जनहित की योजनाओं के बाबत ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी अपने पोस्टर बैनर लगाए हुए थे। उन्होंने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पात्रों का पंजीकरण भी किया। इसके बाद सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इसके बाद आंगनबाड़ी द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 4 नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। बतौर मुख्य अतिथि बृजेंद्र राय ने लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधान रेनू सिंह, कृष्ण बिहारी राय, रघुवंश सिंह, लाल परीखा पटवा, आशीष चौहान, सुपरवाइजर मंजू सिंह, मनीष सिंह, राजेश सिंह, बृजेश सिंह, नन्हे सिंह, बचाई राम, नवजारी राम, ललिता यादव, पकडू राम, राजेश यादव, राजशेखर सिंह, किशन रावत, सोनू खरवार आदि रहे।

इसी क्रम में गोपालपुर गांव में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां बतौर मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र यादव, आशुतोष दुबे, संतोष चौहान, शशिकांत शर्मा, अश्वनी पांडेय, मोहित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, विनोद, अनु तिवारी, रजई यादव, पवन, आलोक, प्रधान हरिदास यादव आदि रहे।

इसी क्रम में महुलियां तथा मलिकशाहपुर में बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने शुभारंभ किया। इस मौके पर दयाशंकर पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी, जिपं सदस्य अभय सिंह, तेरसू यादव, दिलीप गुप्ता, आशू दुबे, विजय शंकर सिंह, पुनवासी राम, अभिनव सिंह, अरविंद यादव, हरिहर पांडेय, मनीष कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की खुशी ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतकर बढ़ाया जिले का नाम, जश्न का माहौल
निजी अस्पतालों, लैब और केमिस्टों के यहां चलाया गया अभियान, 166 नए टीबी मरीजों का हुआ पंजीकरण >>