मां के निधन पर सगे भाईयों ने तेरहवीं की जगह श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने की सराहना





देवकली। सर्व समाज व यादव महासभा की अपीज पर सैदपुर के कुसहीं हथौड़ा गांव में तेरहवीं की जगह श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। आल्हा व ऊदल निषाद ने अपनी मां के निधन पर तेरहवीं की बजाय श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव व जिलाध्यक्ष सुजीत यादव पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेरहवीं की जगह श्रंद्धाजलि सभा करने वाले परिवार ने काफी सराहनीय काम किया है। कहा कि हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के खापों ने तेरहवीं का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर जुर्माने का प्रावधान किया है। कहा कि इस कार्य के लिए महासभा लगातार प्रयासरत है। कहा कि इससे अमीरी व गरीबी का फासला खत्म होगा। ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने भी इस प्रयास को सराहनीय बताया। इस मौके पर रामजीत यादव, श्यामलाल, मनोज, मिंटू यादव, वरुण यादव, कमलेश यादव, धीरेंद्र यादव, रमाकांत यादव, प्रमोद यादव, सुरेंद्र यादव, जितेन्द्र यादव, पप्पू यादव, सुरेश निषाद, रामजीत निषाद, बल्लू निषाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नेता ने दर्जनों गांव के सैकड़ों गरीबों में बंटवाया कंबल, गरीबों के चेहरे खिले
गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की खुशी ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतकर बढ़ाया जिले का नाम, जश्न का माहौल >>