कार्डधारकों ने कोटेदार पर राशन कटौती व घटतौली का आरोप लगाकर की कार्रवाई की मांग, थाने तक पहुंच चुका है मामला
बहरियाबाद। क्षेत्र के आराजी कस्बा सवाद गांव में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सम्बद्ध कार्डधारकों ने राशन वितरण में एक किलो की कटौती और घटतौली का आरोप कोटेदार पर लगाया है। गौरतलब है कि इसे लेकर प्रायः हो-हल्ला मचता रहता है। हाल ही में इसे लेकर मारपीट तक की नौबत आ गयी थी। ऐसे में एक बार फिर से यह मामला गरमा गया है। कार्डधारकों ने ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत करते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कराकर कोटदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बा की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सुभाष सोनकर की पत्नी रीना देवी के नाम है। कार्डधारकों का आरोप है कि भाड़ा के नाम पर राशन वितरण में एक किलो की कटौती की जाती है। इसके बाद भी घटतौली होती है। तेल और चीनी के वितरण में भी मनमाना रवैया अपनाया जाता है। दो दिन पूर्व इसे लेकर ग्रामीणों व कोटेदार पक्ष के लोगों में तू-तू, मैं-मैं व नोक झोंक भी हुई। मामला थाने तक पहुंच गया। कोरोना काल में कोटेदारों पर भाड़ा के नाम पर अनाज में कटौती करने के कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं। इस मामले में पूछे जाने पर जखनियां के आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यदि कोई शिकायत प्राप्त होता है तो जांच करके दोषी पाए जाने पर कोटदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।