पत्रकार के भतीजों पर जानलेवा हमले को लेकर ग्रापए का प्रदेश नेतृत्व मुखर, एसओ से मिलकर की कार्रवाई की मांग





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सिहोरी निवासी पत्रकार व भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंद्र श्रीवास्तव के भतीजों पर हुए जानलेवा हमलों को लेकर चारो तरफ कड़ी भर्त्सना हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला ईकाई के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. एके राय के नेतृत्व में नंदगंज थाना प्रभारी मुन्नालाल शर्मा से मिला। इस दौरान उन्हें पूरी घटना से पुनः अवगत कराते हुए पत्रकार रविन्द्र श्रीवास्तव के सिहोरी स्थित घर पर जाकर उनके भतीजों के ऊपर तमंचे से फायर करने की घटना की तत्काल गम्भीरतापूर्वक जाँच कराने तथा दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने की माँग की। प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। गौरतलब है कि दीवाली की रात गांव के ही हत्या के मामले में सजायाफ्ता दो बदमाश विनोद यादव व कमलेश पासी ने उनके दो भतीजों पर फायर कर दिया था। जिसमें वो बाल बाल बच गए थे। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजयप्रकाश श्रीवास्तव, सदर तहसील अध्यक्ष रामजन्म कुशवाहा, राजनारायन राय, केएन शर्मा आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मामूली बात पर दो गुटों में बवाल, रोडवेज बस को रोककर भारी तोड़फोड़, स्टेशन पर भी तोड़ी सरकारी संपत्ति
परंपरागत ढंग से मना भैया दूज, गोधन बनाकर की पूजा >>