मामूली बात पर दो गुटों में बवाल, रोडवेज बस को रोककर भारी तोड़फोड़, स्टेशन पर भी तोड़ी सरकारी संपत्ति





नंदगंज। थानाक्षेत्र स्थित बाजार में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे टै्रक्टर से टक्कर के चलते दो गुटों में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद हुए बवाल में एक अराजक तत्वों द्वारा एक रोडवेज बस को रोककर उसमें जमकर उत्पात मचाते हुए उसे तोड़ फोड़ दिया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी जब उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना के बाबत रोडवेज चालक द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। वहीं पुलिस ने 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। हुआ यूं कि नंदगंज के पारस गली के पास यातायात सघन होने के चलते हमेशा भीड़ व जाम का आलम रहता है। जिसके चलते हमेशा किसी न किसी से कहासुनी होती ही रहती है। शुक्रवार को मानिकपुरा गांव निवासी टै्रक्टर लेकर गली में घुस रहा था। तभी वहां मौजूद बरहपुर निवासी एक व्यक्ति को टै्रक्टर से धक्का लग गया। इस पर उक्त व्यक्ति ने विरोध किया। जिसके बाद बात इस कदर बढ़ी कि टै्रक्टर चालक हाथापाई उतर गया। जिसके बाद पूरी घटना ने जातिगत लड़ाई का रूप ले लिया और दोनों तरफ से लोग एकजुट हो गए। घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने टै्रक्टर चालक व उसके बड़े भाई की पिटाई कर दी। जिससे राहुल यादव पुत्र स्व. दयाशंकर यादव की हड्डी टूट गई। कुछ ही देर में पूरा मामला दो जातियों का हो गया। जिसके बाद टै्रक्टर चालक पक्ष के लोगों ने अपना गुस्सा निकालने के लिए निजी व सरकारी संपत्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने उधर से गुजर रही रोडवेज को रोककर उसमें तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। पूरे बस में उनका आतंक नजर आ रहा था। यात्री सहम चुके थे। इस बीच करीब आधे घंटे तक पूरे राजमार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। इस बीच उपद्रवी वहां से रेलवे स्टेशन पर जाकर वहां बने करीब आधा दर्जन सीमेंटेड बेंच आदि को तोड़ डाला। कुछ ही देर में वहां पहुंचे थानाध्यक्ष ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना के बाबत उन्होंने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रोडवेज चालक द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चित्रगुप्त जयंती पर श्रद्धाभाव से पूजे गए कलम के भगवान
पत्रकार के भतीजों पर जानलेवा हमले को लेकर ग्रापए का प्रदेश नेतृत्व मुखर, एसओ से मिलकर की कार्रवाई की मांग >>