परंपरागत ढंग से मना भैया दूज, गोधन बनाकर की पूजा





देवकली। भैया दूज व गोवर्धन पूजा का पर्व क्षेत्र सहित आस पास के गांवों में धूमधाम व परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने गाय के गोबर से गोधन बनाकर उनकी पूजा की और फिर चीनी से बने मिष्ठान्न को भाई को खिलाकर उसकी लंबी आयु की कामना की। क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर गोधन बनाकर पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में देवकली, भितरी, धुवार्जुन, पहाड़पुर, रामपुर मांझा, नारी पंचदेवरा, जेवल, देवचंदपुर, सिरगिथा, बासूचक गांवों में पर्व मनाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार के भतीजों पर जानलेवा हमले को लेकर ग्रापए का प्रदेश नेतृत्व मुखर, एसओ से मिलकर की कार्रवाई की मांग
रामपुर मांझा में 11 नवंबर से होगा 11 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ >>