चित्रगुप्त जयंती पर श्रद्धाभाव से पूजे गए कलम के भगवान





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा में कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कायस्थ कुल के लोगों ने अपने घरों पर पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को यम-द्वितीया के दिन चित्रगुप्त महाराज को नमन् कर कलम व दवात की विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर सदबुद्धि, विवेक एवं ज्ञान के प्राप्ति की कामना की। पूजन-कार्य घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा कराया गया। सबसे पहले भगवान गणेश को याद कर कायस्थ समाज द्वारा प्रथम पुरुष चित्रगुप्त महाराज की पूजा-आराधना की गई। इस दौरान अरूण सहाय, अजय सहाय, अनूप सहाय, अमित सहाय, आशीष सहाय, अमर सहाय, अनंत प्रकाश वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, रामाश्रय वर्मा, कृपा शंकर लाल, प्रेम शंकर लाल, विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सतीश कुमार श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, टीपू, विश्वास, प्रांजल, मंगलम्, मयंक, बुद्धम्, दाऊ आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोवर्धन पूजा पर बहनों ने भाई के लिए रखे व्रत, दीर्घायु की कामना
मामूली बात पर दो गुटों में बवाल, रोडवेज बस को रोककर भारी तोड़फोड़, स्टेशन पर भी तोड़ी सरकारी संपत्ति >>