कोरोना संक्रमित की लापरवाही के चलते संकट में आया मकरसन गांव, रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप, हॉट स्पॉट घोषित हुआ गांव
खानपुर। थानाक्षेत्र के मकरसनपुर गांव में कोरोना पॉजीटिव मिलने से गांव में भय का माहौल है। महाराष्ट्र के मुम्बई से बीते 10 दिनों पूर्व आये युवक की जांच में संदिग्ध पाए जाने पर उसका जौनपुर जिले में स्वैब का नमूना लिया गया था। लेकिन इसके बावजूद उक्त संक्रमित युवक गांव आकर अपने माता-पिता पत्नी व दो बच्चों के साथ रहने लगा। इस दौरान वो गांव में घूमता था और जौनपुर में कोरोना विशेषज्ञों द्वारा दिये गए निर्देशों की अनदेखी करता रहा। उसके इस हरकत के चलते स्थिति काफी विकट हो गई है। साथ ही उसकी पत्नी बैंक में भी 3 दिनों तक गई और कई दुकानों पर दूध भी देने गई थी। इस बाबत एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर एएनएम और आशा कर्मियों से संक्रमित के सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर सभी की जांच कराई जा रही है। वहीं ऐहतियात के तौर पर पॉजीटिव मिलने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही गांव में बैरिकेडिंग करके गांव में घुसने का रास्ता बंद कर दिया। इधर शुक्रवार को खानपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे के साथ सीओ सैदपुर महिपाल पाठक ने मौके पर जाकर खुद ही पूरे गांव को बैरिकेड करके लाउडस्पीकर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि इस अवधि में पूरे गांव को सील कर दिया गया है। वहीं मरीज को उपचार के लिए भेजने के साथ ही उसके परिजनों को भी क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है।