बाल श्रम निषेध दिवस पर नवभारत सेवा ट्रस्ट ने ईंट भट्ठों व वनवासी बस्तियों में चलाया जागरूकता अभियान, बताई शिक्षा की महत्ता





सैदपुर। बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था नवभारत सेवा ट्रस्ट ने शुक्रवार को क्षेत्र के हरिदासपुर, नेवदवां, अलिमापुर, खानपुर आदि के वनवासी बस्ती व ईंट भट्ठों पर काम करने वाले बच्चों के बीच कॉपी, पेन, पेंसिल, बिस्कुट आदि वितरित किया और उनके परिजनों को जागरूक किया। संस्था के अध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि बच्चों से बालश्रम कराना कानूनन अपराध है। परिजनों से कहा कि स्कूल खुलने पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। उन्हें निःशुल्क शिक्षा से लेकर भोजन, ड्रेस आदि हर तरह का इंतजाम सरकार मुफ्त करती है। अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह के बच्चे कहीं मजदूरी आदि करते हुए दिखें तो उन्हें बचाने का प्रयास जरूर करें। इस मौके पर अरुण यादव, शिवलाल, प्रदीप पहलवान, अम्बुज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमित की लापरवाही के चलते संकट में आया मकरसन गांव, रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप, हॉट स्पॉट घोषित हुआ गांव
आखिरकार रंग लाई शताब्दी न्यूज की मुहिम, पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयासों के दुबई से घर आ रहा सुभाष का शव >>