दूसरे दिन भी घर-घर पहुंचे भाजपाई, परिवार संपर्क अभियान चलाकर उपलब्धियों के साथ बांटी पीएम मोदी की चिट्ठी





गाजीपुर। भाजपा के 4 दिवसीय “परिवार सम्पर्क अभियान“ के दूसरे दिन शुक्रवार को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बरहट में घर-घर जाकर उन्हें केन्द्र सरकार के एक वर्ष तथा प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया और पीएम मोदी का पत्र दिया। कहा कि भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करती है जिसका स्पष्ट उदाहरण कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान देखने को मिला है। कहा कि देश-प्रदेश की मोदी व योगी सरकार जनता की आवश्यकताओं व अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरी है। इस मौके पर ओमकार सिंह, हंसराज राजभर, जगदीश सिंह आदि ने सुरहुरपुर, मरदानपुर, सराय गोकुल आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया। इसी क्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील सिंह ने अपने पैतृक गांव भाला में अभियान चलाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति के चलते अब तक असम्भव दिख रहे ऐतिहासिक कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सहजता से पूर्ण कर लिया है। क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा ने गाजीपुर सदर के चंद्रशेखर नगर, कपूरपुर देहाती में प्रमोद राय के साथ, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने रेवतीपुर में, करंडा में नीतीश दुबे ने सइतापट्टी तथा वरिष्ठ नेता जितेन्द्र नाथ पांडेय ने जहूराबाद में जनसंपर्क कर लोगों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र वितरित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई दिनों के बाद जिले में फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक ही दिन में ताबड़तोड़ 16 पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमित की लापरवाही के चलते संकट में आया मकरसन गांव, रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप, हॉट स्पॉट घोषित हुआ गांव >>