कई दिनों के बाद जिले में फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक ही दिन में ताबड़तोड़ 16 पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप





गाजीपुर। कुछ दिनों तक की शांति के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना ने जिले में बड़ा विस्फोट कर दिया। गुरूवार को एक झटके में कुल 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या जहां 184 पर पहुंच गई, वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 58 पर पहुंच गई। जबकि शुक्रवार की सुबह तक यही संख्या अभी 42 थी। शुक्रवार को हुए कोरोना विस्फोट में सबसे ज्यादा 6 मरीज भदौरा के हैं। 16 में से 14 मरीज प्रवासी हैं और 5 व 6 जून को इनके नमूने लिए गए थे। वहीं दो मरीज ऐसे हैं जो पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जिसमें सैदपुर के शरीफपुर निवासी भाई-बहन समेत मुहम्मदाबाद, रक्सहां भदौरा, जमानियां, सादात आदि के हैं। जिले में एक झटके में इस कदर मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। सुखद बात ये है कि इन 184 संक्रमितों में से 124 ठीक होकर घर जा चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चौकी इंचार्ज को दी गई भावभीनी विदाई
दूसरे दिन भी घर-घर पहुंचे भाजपाई, परिवार संपर्क अभियान चलाकर उपलब्धियों के साथ बांटी पीएम मोदी की चिट्ठी >>