कासिमाबाद : युवक ने तहसीलदार पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाकर 15 जून को तहसील में आत्मदाह करने की दी धमकी, डीएम को घोषणा पत्र भेजने के बाद मचा हड़कंप





कासिमाबाद। क्षेत्र के चरया गंगौली निवासी युवक ने स्थानीय तहसीलदार पर प्रताड़ित करते हुए उसकी जमीन पर विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा कराने का बड़ा आरोप लगाते हुए 15 जून को तहसीलदार कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की घोषणा करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। युवक के इस आरोप व इस सार्वजनिक घोषणा के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गांव निवासी राजेश सिंह ने कासिमाबाद के तहसीलदार विराग पांडेय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी जमीन पर मुकदमा चल रहा है जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। लेकिन विपक्षियों से रिश्वत मिलने के कारण तहसीलदार विराग पांडेय द्वारा उनके साथ मिलीभगत करते हुए साजिश के तहत मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि जबकि उक्त कृषि भूमि पर कब्जे के लिए गाजीपुर के न्यायालय सिविल जज जूडि के आदेश पर मेरे द्वारा प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए की ट्रेजरी में जमा भी कराया जाता है। बताया कि बीते 19 मई को एसडीएम समेत तहसीलदार को पत्रक भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद राजेश ने मुख्यमंत्री समेत डीएम, व तहसीलदार को पत्र भेजकर आगामी 15 जून को सुबह 11 बजे तहसीलदार कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की घोषणा की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अवैध असलहे के साथ घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल
केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा चला रही 4 दिवसीय अभियान, घर-घर जाकर पीएम मोदी का पत्र बांट रहे कार्यकर्ता >>