केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा चला रही 4 दिवसीय अभियान, घर-घर जाकर पीएम मोदी का पत्र बांट रहे कार्यकर्ता
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरूवार को जिले में 4 दिवसीय परिवार संपर्क अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने सुखडेहरा में किया। ये अभियान 11 से 14 जून तक चलेगा। शुभारंभ करते हुए उन्होंने पीएम मोदी का जनता के नाम लिखा पत्र देते हुए कहा कि देश की जनता ने जिस बड़े परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट दिया था, उस उम्मीद पर खरे उतरते हुए सरकार ने देश को भ्रष्टाचार और दुर्व्यवस्थाओं की जड़ता से बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया है। पहले कार्य काल में सरकार ने जहाँ सर्जिकल स्ट्राइक, एअर स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स, किसानों के लिए फसलों के मूल्य निर्धारण की वर्षों पुरानी मांगों आदि को पूरा किया तो वहीं गरीबों के खाते खोलने, मुफ्त में बिजली व रसोई गैस कनेक्शन देने की व्यवस्था, गरीबों को शौचालय, आवास बनवाने आदि का कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अलावा दूसरे कार्यकाल के बीते एक वर्ष मे धारा 370, 35 ए, राम मंदिर निर्माण की रुकावट को दूर करने, तीन तलाक का खात्मा, नागरिकता संशोधन कानून आदि लाने का काम किया है। कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भारत को दुनिया के बेहतरीन देशों से भी बेहतर स्थिति में रखते हुए पीएम मोदी ने अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, बृजेश राय, संजय राय आदि रहे। जमानियां में जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अभियान का शुभारंभ किया। मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता आदि ने घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी का पत्र दिया। इसके अलावा सदर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने गुरु बाग, रौजा क्षेत्र में, नन्दगंज मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, भांवरकोल द्वितीय के मंडल अध्यक्ष सतीश राय, बाराचंवर द्वितीय मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, मनिहारी प्रथम मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर, बृजनन्दन सिंह आदि ने अपने अपने क्षेत्रों में अभियान का शुभारंभ किया।