सैदपुर : अवैध असलहे के साथ घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी बाजार में गुरूवार को वाहन व बैंक चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने एक बदमाश को मय तमंचा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरूवार की दोपहर भितरी चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी भितरी स्थित काशी गोमती संयुत् ग्रामीण बैंक के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक बाइक सवार आता दिखा। उससे कागज आदि मांगा तो वो डरने लगा। संदिग्ध हालत देखकर चौकी इंचार्ज ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश यादव आकाश यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कांदर बताया। बताया कि वो भितरी बाजार में ही आया था। जिसके बाद थाने लाकर उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : नहर किनारे अतिक्रमण से नहीं हो पा रही खेती, ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर की अतिक्रमण हटवाने की मांग, बताया हजारों कुंतल अनाज का नुकसान
कासिमाबाद : युवक ने तहसीलदार पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाकर 15 जून को तहसील में आत्मदाह करने की दी धमकी, डीएम को घोषणा पत्र भेजने के बाद मचा हड़कंप >>