लापरवाही के आरोप में कार्यमुक्त संविदाकर्मियों को सीएमओ ने पुनः किया बहाल, संगठन ने बताया आपसी एकता का कमाल
ग़ाज़ीपुर। बीते दिनों सैदपुर व जखनियां स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कार्यमुक्त हो चुके संविदाकर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुनः बहाल कर दिया। गुरूवार को पुनः काम पर लौटने पर कर्मचारी एसोसिएशन ने इसे संगठन के एकता की जीत बताया। बीते दिनों सैदपुर व जखनियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षय रोग विभाग में संविदा पर कार्यरत एसटीएस अवधेश गुप्ता व अनिल कुमार की सेवा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य ने काम में लापरवाही बरतने को लेकर समाप्त कर दी थी। जिसके बाद इनकी बहाली के लिए संविदा कर्मचारी एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्रक सौंपा था। जिस पर सीएमओ ने दोनों कर्मचारियों की पुनः जांच कराने के बाद गुरूवार को सेवा बहाल कर दी। बहाली के बाद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने खुशी जताते हुए इसे संगठन की जीत बताया। इस मौके पर श्वेताभ गौतम, संजय यादव, वेंकटेश आदि रहे।