जिले में शतक लगाने के बेहद करीब पहुंचा कोरोना, 4 नए मरीजों में महज 2 वर्ष की मासूम भी निकली पॉजीटिव





गाजीपुर/नंदगंज। जिले में बुधवार को एक दिन की छुट्टी लेने के बाद गुरूवार को एक बार फिर से कोरोना ने 4 मरीजों के साथ जिले में अपनी हाजिरी लगा दी। गुरूवार को आई 4 रिपोर्ट में सबसे चिंताजनक रिपोर्ट एक महज दो वर्ष के मासूम की है। महज दो वर्ष के मासूम की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया। 4 नए मरीजों के साथ गाजीपुर में कोरोना अब शतक लगाने से महज 3 आंकड़े की दूरी पर है। दो वर्ष की मासूम सदर के खालिसपुर निवासिनी है। उसके अलावा खालिसपुर निवासी उसका एक परिजन भी पॉजीटिव है। दोनों बाहर से आए थे। वहीं अन्य दो में एक युवक पहुंची मदनहीं व दूसरा रसूलपुर पचरासी का निवासी है। नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मदनहीं निवासी युवक 10 दिनों पूर्व मुंबई से घर आया था, जिसके बाद उसे करंडा के एक सेंटर पर क्वारंटाइन किया गया था। वहीं पचरासी निवासी युवक भी मुंबई से आया था और उसे सैदपुर में क्वारंटाइन किया गया था। दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही प्रशासन समेत उनके गांव में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने पचरासी गांव को हॉट स्पॉट बनाकर उसे सील कर दिया। इसके अलावा बीते दिनों पॉजीटिव मिलने पर हॉट स्पॉट घोषित किए गए नंदगंज के ही खिजिरपुर गांव को हॉट स्पॉट सूची से मुक्त कर दिया। बताया कि वहां मिला मरीज स्वस्थ हो चुका है। बहरहाल सदर में महज 2 वर्ष की मासूम की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से लोग हलकान हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मंत्री के आवास से 60वें दिन भी गरीबों तक पहुंचा भोजन
लापरवाही के आरोप में कार्यमुक्त संविदाकर्मियों को सीएमओ ने पुनः किया बहाल, संगठन ने बताया आपसी एकता का कमाल >>