ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रहा गाजीपुर लेकिन अति आत्मविश्वास पड़ सकता है भारी, शारीरिक दूरी का करें पालन - नईम प्रधान





देवकली। गाजीपुर के कोरोना मुक्त होने के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन की सक्रियता की जमकर सराहना की है। कहा कि जिले में मिले 6 कोरोना पॉजीटिव अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि अब कोरोना हमसे हमेशा के लिए दूर जा चुका है। अगर हम इस गलतफहमी में रहकर लॉक डाउन व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लघंन करने लगेंगे तो कोरोना को आने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। ऐसे में हमें कोरोना के खात्मे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगा। प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शराब की दुकानें खुलने से सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा होगा। ऐसे में खास शर्तों के साथ बाजार को खोलने का आदेश दिया जाना चाहिए और मध्यम व छोटे दुकानदारों को आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए। किसानों का बिजली बिल, बच्चों के स्कूल फीस आदि को माफ करने की मांग के साथ ही सब्जी, दूध, दही, पनीर आदि बेभाव हो चुके खाद्य सामग्रियों की लागत दिलाने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से शिशुचक में हॉकर प्रमोद कुशवाहा के हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकलीवासियों के लिए निष्प्रयोज्य बना गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन, डिवाइडर व नाली बनाने के मामले में भी अधिकारियों ने की वादाखिलाफी
ढाबे के अंदर चिकन बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने लगाई लताड़, अंतिम चेतावनी के साथ छोड़ा >>